नई दिल्ली, मार्च 4 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूक्रेन को सैन्य मदद रोकने के फैसले के बाद भी कीव झुकने को तैयार नहीं है। यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस श्मिहाल ने साफ कहा कि हम हर हाल में डटे रहेंगे और रूस के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे। ट्रंप ने यह फैसला उस सार्वजनिक विवाद के बाद लिया, जब व्हाइट हाउस में यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के साथ उनकी बहस हो गई थी। अमेरिका रूस के खिलाफ जंग में यूक्रेन का सबसे बड़ा सैन्य सहयोगी रहा है, जिसकी मदद से हवाई रक्षा प्रणाली और खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान के जरिए हजारों यूक्रेनी नागरिकों की जान बचाई गई। ट्रंप सरकार के इस फैसले के बाद अब यूक्रेन की लड़ाई और कठिन हो सकती है, लेकिन जेलेंस्की सरकार इसे यूरोप और अन्य सहयोगियों के समर्थन से भरने की कोशिश कर रही है।यूरोप से समर्थन की कोशि...