इंदौर, जून 9 -- इंदौर कपल केस में एक नया मोड़ सामने आया है। सोमवार को पुलिस ने राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम को यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सोनम ने खुद सरेंडर किया था। गिरफ्तारी के बाद उसकी पहली तस्वीर सामने आई है, जो काफी कुछ बयां करती है। तस्वीर में सोनम काली ड्रेस में एक कुर्सी पर बैठी नजर आ रही है। उसका सिर झुका हुआ है, चेहरा उदास और हाथ आपस में जकड़े हुए हैं। इस केस में पिछले 17 दिनों में इतने ट्विस्ट आएं हैं जो किसी थ्रिलर फिल्म के सीन से कम नहीं लगता।क्या कह रही सोनम की गिरफ्तारी के बाद की तस्वीर? तस्वीर में सोनम की झुकी नजरें और साधी हुई चुप्पी कई सवालों को जन्म देती है। मेघालय के डीजीपी ने कहा है कि सोनम अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या में शामिल है। उसने ही राजा की सुपारी इंदौर के बदमाशों की दी। ऐसे में सव...