इस्तांबुल, अक्टूबर 31 -- पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने गुरुवार को तुर्की की मेजबानी में हुई शांति वार्ताओं के दौरान युद्धविराम बनाए रखने पर सहमति जताई। तुर्की के विदेश मंत्रालय ने बताया कि यह निर्णय इस्तांबुल में हुई चर्चाओं के बाद लिया गया, जो 25 से 30 अक्तूबर के बीच चलीं। इन वार्ताओं में तुर्की और कतर ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई। दोनों देशों के बीच यह सहमति ऐसे समय पर बनी है जब हाल के हफ्तों में सीमा पर हिंसक झड़पों ने दशकों में सबसे गंभीर सैन्य टकराव का रूप ले लिया था। इस महीने की शुरुआत में हुई इन झड़पों के बाद पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में हवाई हमले किए, जिनका जवाब अफगान बलों ने गोलाबारी से दिया। इसके बाद व्यापार और ट्रांजिट के लिए अहम सीमाई रास्ते भी बंद कर दिए गए थे। तुर्की के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'अफगानिस्तान, पाकिस्तान,...