धनबाद, नवम्बर 19 -- राजगंज, प्रतिनिधि। राजगंज में बंदर के आतंक की सूचना पर मंगलवार को वन विभाग सक्रिय हो गया है। बंदरों के हमले में घायल लोगों से विभाग के अधिकारी मिले। बंदरों की भी टोह ली। पता चला कि एक बंदर अपने झुंड से भटक गया है। वहीं लोगों पर हमला कर रहा है। उसे पकड़ने का प्रयास हो रहा है। वनपाल सोनू मंडल ने बताया कि एक ही बंदर है, जो लोगों पर हमला कर रहा है, वह बंदर चुंगी होते हुए तिलैया की ओर बढ़ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...