लातेहार, अगस्त 2 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। बालूमाथ शहर में शुक्रवार को एक जंगली हाथी के प्रवेश से अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। बताया जा रहा है कि यह हाथी अपने झुंड से भटक कर शहर की ओर आ गया था। हाथी को देखते ही शहरवासी दहशत में आ गए और सुरक्षा की दृष्टि से इधर-उधर भागने लगे। कई उत्साही लोग हाथी के पीछे-पीछे भी चलने लगे, जिससे स्थिति थोड़ी और संवेदनशील हो गई। हाथी चेताग रोड से होते हुए नूर मोहल्ला, जामा मस्जिद, बाजारटांड़, चटीटोला और छठ तालाब होते हुए टमटम टोला की ओर बढ़ता गया। हालांकि हाथी ने शहर में कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया, लेकिन हल्की-फुल्की तोड़फोड़ की खबरें सामने आई हैं। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई। टीम ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से हाथी को शांत करने और सुरक्षित रूप से शहर से बाहर निकालने के प्रयास ...