हजारीबाग, जुलाई 10 -- दारू प्रतिनिधि। झुण्ड से बिछड़ा एकलौता हाथी ग्रामीणों के लिए एक पहेली बना हुआ है। यह हाथी चुपके से कहीं भी किसी मोहल्ले या मुख्य सडक पर पहुंच जाता है। ऐसी ही एक घटना मंगलवार की रात्रि आठ बजे घटी जब सरस्वती उच्च विद्यालय दारु के बगल मे एन एच 522 पर एक महिला बेबी देवी पति राजू पासवान पेटो हरली निवासी के सामने हाथी आ गया जिसकी चपेट मे आकर वह घायल हो गयी। महिला अचानक हाथी को देखकर घबरा गई।, हाथी ने उसे अपने सुढ से जोर से धकेल दिया जिससे वह दस फ़ीट दूर दारु खैरका निवासी भैरव प्रसाद के निर्माणाधीन विवाह भवन के सामने निर्मांधीन सीढी के सामने गिर गयी। महिला सीढी के निचे दुबक गयी। हाथी उसे खोजता हुआ सीढी तक आया पर महिला को ढूंढ नही पाया और वापस दूसरी तरफ लौट गया। महिला के शरीर के एक हिस्से हाथ, पैर और बदन मे काफी दर्द है पर इसम...