गिरडीह, नवम्बर 23 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के बेलाटांड़ की ओर से मंझलाडीह दरायशरन गांव में शनिवार रात तक दो हाथियों के आने से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल हो गया है। इस संबंध में बताया गया कि पिछले दिनों 22 हाथियों के झुंड से दो हाथी बिछुड़ गया था। जिसे वन विभाग के कर्मियों व बांकुड़ा से आई स्पेशल टीम द्वारा झुंड से बिछुड़े दोनों हाथी को झुंड से मिलाने का प्रयास शनिवार की शाम किया गया। बताया कि दोनों हाथी जमुआ प्रखंड से देवरी प्रखंड के बेलाटांड़, नईटांड़ होते हुए गिद्धाटांड़ व मंझलाडीह तक पहुंच गया था। देवरी के वनपाल नीरज पांडेय व जमुआ के वनपाल संजय कुमार संत ने बताया कि ग्रामीणों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए झुंड से बिछड़े दोनों हाथी को उसके झुंड से मिलाने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...