चतरा, जून 16 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के सलगी टुंड़ाग गांव में शनिवार की रात झुंड से बिछडे़ एक हाथी ने गांव में रात भर उत्पात मचाया। हाथी ने टुंडाग निवासी सुभाष कुमार सिंह और सुनील कुमार के घर का चहारदिवारी पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया और घर का दरवाजा तोड़ दिया। हाथी के हमले के बाद परिजन घर के अंदर दुबक कर किसी तरह जान बचाई। भुक्तभोगीयों ने बताया कि फोन से गांव वालों को घर में हाथी घुंसने की सूचना दिया। सूचना के बाद गांव वालों ने ढोल, टीना और हो हल्ला कर के लुकवारी जला कर भगाया। इस बीच बिजली नहीं रहने पर भी लोगों को रात के अंधेरे में हाथी ही नजर आ रहा था। दूसरे दिन भी पूरे गांव में भय का माहौल है कि फिर दुबारा हाथी वापस ना आ जाए। गांव वालों ने वन विभाग से हाथी से गांव की रक्षा करने एवं नुकसान की भरपाई करने की मांग की है। विदित हो क...