लातेहार, नवम्बर 12 -- मनिका, प्रतिनिधि । मनिका प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एक जंगली हाथी के पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। बताया जा रहा है कि यह हाथी बेतला पीटीआर से अपने झुंड से बिछड़कर मनिका वन क्षेत्र की ओर आ गया है। देर रात उसने मनिका प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान से होते हुए पचपेड़ी चौक, बंदुआ रोड, जुंगुर, कोरिद और रेवत गांव तक का इलाका पार किया। इस दौरान ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। हाथी ने रेवत कला गांव में करीम अंसारी की करीब तीन फीट ऊंची और दस फीट लंबी बाउंड्री दीवार को तोड़ दिया। इसके बाद हाथी कुचाल डैम के पास पहुंचा, जहां उसने डैम के पानी में स्नान किया और फिर पक्की सड़क होते हुए हेरहंज की दिशा में बढ़ गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम हरकत में आई । मनिका रेंज के रेंजर ठाकुर पासवान ने बताय...