हरिद्वार, दिसम्बर 20 -- शहर के बाद अब ग्रामीण इलाकों में हाथियों की दहशत बढ़ने लगी है। शनिवार सुबह घने कोहरे के बीच हाथी का बच्चा अपने झुंड से बिछुड़कर लालढांग क्षेत्र के कटेबड़ गांव में जा घुसा। खेतों में खड़ी गन्ने की फसल देखकर नन्हा हाथी वहीं रुक गया और गन्ने को चट कर गया। सुबह-सुबह हाथी को गांव में घूमता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही श्यामपुर रेंज की वन विभाग टीम मौके पर पहुंची और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास शुरू किया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाथी के बच्चे को सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ा गया। इधर, कोटावाली सेक्शन अधिकारी गौतम राठौड़ ने बताया कि हाथी के बच्चे से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। संभावना है कि वह जंगल में अपने झुंड से स्वतः मिल जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...