जमुई, नवम्बर 11 -- जमुई । नगर संवाददाता जमुई विधानसभा क्षेत्र 241 के खैरा प्रखंड अंतर्गत झुंडों गांव स्थित बूथ संख्या 381, 382 पर मंगलवार को मतदान के दौरान तनावपूर्ण माहौल बन गया। बूथ पर अचानक हुई रोड़ेबाजी की घटना से अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में गांव के युवक विशाल कुमार घायल हो गए। वहीं हिंसा के दौरान आधा दर्जन घरों की खिड़कियां, शीशे, दरवाजे और छप्पर भी क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के संबंध में घायल विशाल कुमार ने बताया कि वह मतदान स्थल के पास मौजूद थे, तभी विवाद शुरू हो गया। ग्रामीणों के अनुसार खैरा प्रखंड में तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत मोहम्मद आजाद सेक्टर पदाधिकारी के तौर पर बूथों का जायजा ले रहे थे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मोहम्मद आजाद सोमवार रात से ही गांव के मुस्लिम मोहल्ले में लगातार घूम रहे थे, जिससे ग्रामीणों के बीच संदेह की स्थि...