नई दिल्ली, जुलाई 14 -- राजस्थान के झुंझुनूं में पुलिस ने चोरी के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसकी कहानी सुनकर हर कोई हैरान है। चोरी की ये वारदातें महज जेवर और बैग तक सीमित नहीं थीं, बल्कि इसमें रिश्तों का अजीबोगरीब तानाबाना भी जुड़ा हुआ है। पकड़ी गईं दोनों आरोपी महिलाएं एक ही व्यक्ति की पत्नियां हैं-एक सौतन दूसरी की साथी बनकर वारदात को अंजाम देती थी। दोनों महिलाओं ने मिलकर एक के बाद एक कई चोरियां कीं और पुलिस की पकड़ से लंबे समय तक बाहर रहीं। लेकिन अब इनकी गजब की चोर कहानी का राज खुल चुका है। एक ऑटो, दो सौतनें और सफाई से की गई चोरी झुंझुनूं की कोतवाली थाना पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है-30 वर्षीय सावित्री और 40 वर्षीय राजोदेवी। दोनों महिलाएं अलवर जिले के निमराना थाना क्षेत्र के माधोसिंहपुरा गांव की रहने वाली हैं और शेर सिं...