संतकबीरनगर, फरवरी 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बखिरा नगर पंचायत का झुंगिया मोहल्ला बदहाली के भंवर में डूबा हुआ है। वार्ड में सड़क पर जगह-जगह कूड़ा डंप कर दिया गया है। इससे दुर्गंध उठती रहती है। नालियों जाम हैं इससे पानी निकासी की समस्या होती है। बरसात में जल निकासी की व्यवस्था नहीं है। इससे मोहल्ले के आवास जल जमाव का शिकार होते हैं। मोहल्ले के लोगों के लिए शुद्ध पेयजल की भारी समस्या है। यहां लगे हैण्डपम्प दूषित पानी दे रहे हैं। मोहल्ले में चारो तरफ गन्दगी फैली रहती है। गन्दगी व जलजमाव के चलते मच्छरों का प्रकोप बना रहता है। मोहल्ले में लगे बिजली के जर्जर तार खतरे को दावत दे रहे हैं। ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बनने के बाद भी यहां की स्थिति पहले जैसे बनी हुई है। कोई विकास कार्य नहीं दिखाई पड़ रहा है। झुंगिया मोहल्ले ...