हजारीबाग, मई 25 -- हजारीबाग, नगर प्रतिनिधि। अन्नदा कॉलेज के इको क्लब की टीम ने हजारीबाग झील परिसर में सफाई अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व डॉ मीना श्रीवास्तव, डॉ आकाश गोराई और डॉ प्रेरणा शर्मा ने किया। अभियान का मुख्य उद्देश्य झील क्षेत्र को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाना था। छात्रों ने अपने हाथों में झाड़ू और कचरा उठाने की थैली लेकर झील क्षेत्र की सफाई की। इस दौरान छात्रों ने जागरूकता स्लोगन के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। प्रिंसिपल इंचार्ज डॉ नीलमणि मुखर्जी ने छात्रों के इस प्रयास की सराहना की और ऐसे अभियानों को युवाओं के लिए प्रेरणादायक बताया। इस अभियान में युवराज, प्रभा, आकांक्षा, नैंसी, आयुष, सचिन, आदित्य, श्रीकांत, सोनू, शिवानी, मानसी , आशीष,आकाश,शबाना सहित इको क्लब के अन्य सक्रिय सदस्य शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्...