हजारीबाग, जून 14 -- हजारीबाग शिक्षा प्रतिनिधि विभावि के तत्वावधान में शनिवार को नशा विरोधी जागररुकता रैली का आयोजन झील परिसर में किया । प्रातःकाल में आयोजित यह रैली झील परिसर से शुरू हुई। जिसको कुलसचिव डॉ सादिक रज्जाक एवं पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ सुनील दुबे ने संयुक्त रूप से किया गया। मौके पर नोडल अधिकारी सह अर्थशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ उमेन्द्र सिंह, बरकट्ठा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलदेव राम, गणित विभाग के अध्यक्ष डॉ गोविंद झा, जंतु विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ राजेन्द्र मिस्री, प्रबंधन विभाग के प्राध्यापक डॉ सरोज रंजन तथा शिक्षा शास्त्र के प्राध्यापक डॉ भागवत राम मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शोधार्थी पुष्कर कुमार पुष्प, संतोष पंडित एवं आरती मेहता ने किया। रैली के दौरान छात्रों एवं शिक्षकों ने लोगों को नशे के दुष्प्रभावों क...