पूर्णिया, सितम्बर 25 -- केनगर, एक संवाददाता। केनगर थाना क्षेत्र के बेलारिकावगंज पंचायत अंतर्गत झील टोला गांव में चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात और नकद की चोरी कर ली। चोरी की यह वारदात रेलवे के लोको पायलट सीताराम रजक के पुत्र राजेश कुमार और उनके भाई प्रिंस प्रदीप के घर में हुई है। पीड़ित राजेश कुमार ने बताया कि 23 सितम्बर की शाम करीब 7 बजे वह अपने पूरे परिवार के साथ कटिहार गए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके बंद घर में ताला तोड़कर प्रवेश किया और गोदरेज का लॉक तोड़कर करीब 7 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और 1 लाख 50 हजार नकद चुरा लिए। उन्होंने बताया कि चोरों ने उनके भाई प्रिंस प्रदीप के कमरे का भी लॉक तोड़कर 3 लाख 50 हजार के जेवरात और 1 लाख 10 हजार नकद चुरा लिया। कुल मिलाकर जेवरात और नगद मिलाकर लगभग 13 लाख 10 हजार ...