सीतापुर, जून 15 -- कमलापुर, संवाददाता। ज्योति शाह आलमपुर एवं दहावा झील के सौंदर्यीकरण के लिए एमएलसी पवन सिंह चौहान ने डीएम को पत्र लिखाl श्री ओम प्रकाश सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं सह जिला सेवा प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सत्य प्रकाश सिंह ने विभिन्न स्तरों पर ज्योति शाह आलमपुर एवं दहावा झील के सौंदर्यीकरण हेतु संपर्क किया। पर्यावरण की दृष्टि से उपयोगी इन दोनों झीलों का सौंदर्यीकरण तमाम प्रयासों के बावजूद अभी तक नहीं हो पाया l सामाजिक कार्यकर्ता सत्य प्रकाश सिंह ने बताया हमारा सतत प्रयास जारी है हमको विश्वास है की सफलता अवश्य मिलेगी और इन दोनों झीलों का सौंदर्यीकरण कराया जाएगाl कसमंडा विकासखंड में स्थित इन दोनों झीलों का सौंदरीकरण पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से बहुत आवश्यक हैl वेद प्रकाश पांडेय, नंदराम, शिवशरण सिंह पर्यावरण संरक्षण समिति...