नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- उदयपुर राजस्थान का खूबसूरत शहर है, जिसे लेक सिटी के नाम से भी जाना जाता है। उदयपुर घूमने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है और आजकल सुर्खियों में बना हुआ है। उदयपुर में कारोबारी रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा और अमेरिकी मूल के वामसी गडिराजू की भव्य शादी होगी। इस शादी का प्रोग्राम 21 नवंबर से शुरू होकर 24 नंवबर तक चलने वाला है। आज 23 नवंबर को खास विवाह समारोह है, जिसका आयोजन झील के बीच बना जगमंदिर पैलेस में होगा। चलिए आपको जगमंदिर पैलेस के बारे में खास बातें बताते हैं।इतिहास जग मंदिर पैलेस को लेक गार्डन भी कहा जाता है और इसे मेवाड़ के सिसोदिया राजपूतों के तीन महाराजाओं ने 1600 के दशक में बनवाया था। इस पैलेस को गर्मियों में रहने के लिए बनवाया गया था। पानी के बीच बसा ये पैलेस गर्मी में शीतल हवा देता है। ये पैलेस पिचोला लेक...