हल्द्वानी, मई 28 -- भीमताल। बोट चालकों ने बुधवार को भीमताल पहुंचे सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन सौंपकर बोट स्टैंड को नहीं हटाने की मांग की। देव भूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप पांडे ने बताया कि भीमताल झील में बोट का संचालन कर हजारों युवा आजीविका चला रहे हैं। सिंचाई विभाग द्वारा पर्यटन सीजन के दौरान इन बोट स्टैंडों को बंद कराया जा रहा है। इससे युवाओं का रोजगार प्रभावित होगा। बोट स्टैंड बंद करने के साथ-साथ साइड में लगे फड़ों को भी हटाया जा रहा है। वही पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैफिक का हवाला देकर पर्यटकों के वाहनों को खड़ा नहीं होने दिया जा रहा है। उन्होंने सड़क किनारे रैंप बनाकर पार्किंग बनाने की मांग की। ज्ञापन देने में अमरदीप, बालम, सोनू, गुलफाम, सौरभ, अजीत, राहुल, विनय, दृष्टांत, शहबाज खान, देवाशीष आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...