एक संवाददाता, जनवरी 29 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा जारी है। बुधवार को इस यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कटिहार जिले में होंगे। वोआज सुबह 10 बजे हेलीकॉप्टर से कटिहार पहुंचेंगे। इसके पूर्व सुबह 9.50 बजे सीएम अपने आवास से पटना हवाई अड्डे के लिए रवाना सड़क मार्ग से रवाना होंगे। जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने बताया कि डीएम के संभावित कार्यक्रम के तहत सीएम सुबह दस बजे पटना हवाई अड्डा पहुंचेंगे। इसके बाद गोगाबील झील का हवाई सर्वेक्षण कर रामपुर स्थित हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे। सुबह 11.10 बजे कोढ़ा प्रखंड के रामपुर स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे और पंचायत सरकार भवन रामपुर के लिए प्रस्थान सड़क मार्ग से करेंगे। 11.15बजे पंचायत सरकार भवन रामपुर में पहुंचेंगे। विभिन्न विभागों के योजनाओं के स्टॉल का निरीक्षण तथा नव निर्मित पुस्तकालय एवं...