सीतामढ़ी, जून 17 -- सोनबरसा। अधवारा समूह की झीम नदी के जलस्तर में भले ही हाल के दिनों में गिरावट आई हो, लेकिन बसतपुर गांव के समीप बना अस्थायी डायवर्सन पूरी तरह टूट जाने से क्षेत्र के दो दर्जन गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से पूरी तरह कट गया है। इससे ग्रामीणों के सामने रोजमर्रा की आवाजाही एक बड़ी चुनौती बन चुकी है। डायवर्सन टूटने के कारण बसतपुर, हरिहरपुर, विश्रामपुर, जमुनिया मुशहरनियां, लक्ष्मीपुर, मयुरवा दक्षिणी, मयुरवा छोटी, चक्की, पररिया, पुरन्दाहा राजबाड़ा, वीरता, मुशहरनियां, पकरिया, दलकावा सहित कई गांवों के लोग अब वैकल्पिक मार्ग से करीब पांच किलोमीटर लंबा रास्ता तय कर प्रखंड मुख्यालय पहुंचने को मजबूर हैं। वर्तमान में झीम नदी को पार करने के लिए ग्रामीणों के पास पैदल चलने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। बाइक और चारपहिया वाहन पूरी तर...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.