नई दिल्ली, जुलाई 3 -- शनाया कपूर अपनी पहली फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। एक्टर विक्रांत मेसी के साथ वो जल्दी ही फिल्म आंखों की गुस्ताखियां में नजर आने वाली हैं। वैसे फिल्म के गाने में शनाया कपूर को लेकर लोगों का मिक्स रिएक्शन सामने आया था। वहीं फिल्म के ट्रेलर लांच में शनाया के चेहरे पर ग्लो साफ दिख रहा है। झीनी सी साड़ी में रेडी शनाया का लुक बिल्कुल फ्रेश और शानदार दिखा। जिसे देख फैंस उन पर फिदा हो गए हैं।क्रिस्टल साड़ी ने किया इंप्रेस शनाया कपूर ने पहले ट्रेलर के लिए बटर यलो कलर की साड़ी को चुना। जिस पर क्रिस्टल के झूमर लटक रहे हैं। बेहद झीनी फैब्रिक की साड़ी में शनाया का लुक गॉर्जियस दिख रहा था। जिसे उन्होंने कॉर्सेट ब्लाउज के साथ पेयर किया था। ब्लाउज की क्रिस्टल स्ट्रैप और स्वीटहार्ट नेकलाइन और साड़ी की परफेक्ट ड्रेप शनाया को मरमे...