गोरखपुर, मई 4 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गोला इलाके के धौरहरा गांव निवासी झीनकू दूबे की हत्या में शामिल चार आरोपितों पर गैंगस्टर का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों ने कार से कुचलने के बाद मारपीट कर झीनकू की हत्या की थी। अब पुलिस आरोपितों के संपत्तियों का ब्योरा भी जुटा रही है। जानकारी के मुताबिक, 13 दिसंबर 2024 को सुबह धौरहरा गांव के 62 वर्षीय झीनकू दूबे गोला-कौड़ीराम मार्ग के देवकली गांव के पास बाइक पर अपनी बहू को लेकर गोरखपुर जा रहे थे। आरोप है कि उसी समय उनकी बाइक को स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। स्कार्पियो सवार लोगों ने लाठी डंडों से उनकी पिटाई कर दी। अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। उनकी बहू गुड़िया की तहरीर पर पुलिस ने उस गांव के ग्राम प्रधान रामेश्वर दुबे, उनके भाई तारकेश्वर दुबे व परमेश्वर दुबे, लक्ष्मीकांत उर्फ सोनू दूबे और...