मधुबनी, जून 22 -- बासोपट्टी,निज संवाददाता। थाना के कटैया पंचायत के झीतकोहिया गांव में अपने जमीन पर खेती के लिए ट्रेक्टर व जेसीबी से साफ कराने के दौरान महिला अनिता सिंह व उसके गार्ड पर हमला कर जख्मी कर दिया गया। तथा पिछला केस उठाने की धमकी देने के बाद ही खेती करने की बात कही। जख्मी महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया। जहां जख्मी महिला के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी श्याम भगत को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस घटना कि जांच कर रही है। महिला अनिता सिंह अपने बयान में कहा कि अपने ससुराल में कटैया टोले झिटकोहिया में अपने पति के दोस्त राजकुमार पासवान, मैनेजर गुड्डू गिरी, स्टाफ विमल पासवान के साथ आए थे। अपने जमीन के भिंडा में ट्रैक्टर एवं जेसीबी से सफाई करवा रही थी। त...