बिहारशरीफ, मई 12 -- झींगा व मछली फीड उत्पादन को मिलेगी रफ्तार, समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर नालंदा के पटेल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज और इजरायल के इंसेक्टिका बायोटेक ग्रुप आये साथ फोटो पटेल ग्रुप : समझौता ज्ञापन को दिखाते नालंदा के पटेल ग्रुफ ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष दिलीप पटेल और इजरायल के इंसेक्टिका बायोटेक ग्रुप के अध्यक्ष बेंजामिन एलाद रुबिन। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा स्थित निजी क्षेत्र के सबसे बड़े औद्योगिक समूह, पटेल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज ने इजरायल की पेटेंटेड तकनीकों का उपयोग करके झींगा और मछली फीड उत्पादों के विकास के लिए इजरायली बायोटेक प्रमुख, इंसेक्टिका बायोटेक के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है। समझौता ज्ञापन पर पटेल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष डॉ. दिलीप पटेल और इंसेक्टिका बायोटेक ग्रुप, इजरायल के अध्यक्ष बेंजामिन एल...