बिहारशरीफ, अक्टूबर 15 -- बिहारशरीफ। बिहार थाना क्षेत्र के झींगनगर मोहल्ला में बुधवार को विवाहिता की लाश कमरे में सोफे पर मिली। परिजन मारपीट कर व गला दबाकर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि, घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। मृतका रवि कुमार की 22 वर्षीया पत्नी काजल कुमारी हैं। गिरियक के तेतरावां पंचायत के अमदाहा गांव निवासी भाई रौशन कुमार ने बताया कि शाम में फुफेरे भाई ने कॉल कर कहा कि जल्दी मां को लेकर झींगनगर आ जाओ। जिसके बाद वह बहन के ससुराल पहुंुचे। कमरे में सोफे पर बहन की लाश रखी थी। छत पर फंदा लटक रहा था। छत की फर्श पर खून भी था। जिसे ससुराली परिवार ने साफ कर दिया। इसके बाद ससुराली परिवार ने शव गायब करने का प्रयास किया। मृतका को जीवित बनाकर परिवार इलाज का झांसा दे, घंटों शहर में शव को घूमाता रहा। पुलिस द्वारा कॉल करने पर शव क...