चाईबासा, अप्रैल 29 -- चाईबासा। झींकपानी के टूटूगुटु कसिया गांव निवासी 40 वर्षीय रामजा पुरती की पानी में डूबने से मौत हो गई । जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर में मृतक अपने गांव के नदी में स्नान करने के लिए गया था ।उसके बाद वह घर वापस नहीं आया। जब एक व्यक्ति सौच के लिए नदी गया तो उसे पानी में डूबा पाया ।इसके बाद गांव वालों को घटना की सूचना दी गई। मृतक के परिजन नदी से उसे निकाल कर तुरंत उपचार के लिए सदरअस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने मृत्यु के लिए घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि जब वह दोपहर में नदी स्नान करने के लिए गया था तो उस समय नदी में कोई नहीं था। स्नान करने के दौरान वह पानी में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...