चाईबासा, मई 20 -- चाईबासा। झींकपानी प्रखंड अंतर्गत नवागांव में मंगलवार से तीन दिवसीय अखंड हरि संकीर्तन का शुभारंभ किया गया। अखंड हरि संकीर्तन का शुभारंभ का मंत्री दीपक बिरुवा ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद फीता काट कर किया और भगवान के सामने माथा टेककर क्षेत्रवासियों के लिए शांति, सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हरि नाम संकीर्तन से मन और शरीर दोनों पवित्र होते हैं। संकीर्तन के दौरान जय राधा गोविंद, हरे कृष्णा हरे राम के उद्घोष से आसपास का क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। इस अवसर पर पूर्वी सिंहभूम मुसाबनी के बादिया कीर्तन पार्टी, डोंदा कीर्तन पार्टी चांडिल, महुलडीहा कीर्तन पार्टी हाता, बंगालीबासा कीर्तन पार्टी हाता, ईचागढ़ कीर्तन पार्टी व पश्चिमी सिंहभूम के तैरा कीर्तन पार्टी चक्रधरपुर से कीर्तन मंडली शामिल हुए। कीर्तन द...