फतेहपुर, नवम्बर 10 -- फतेहपुर। जिला गंगा समिति, नमामि गंगे एवं गंगा बचाओ सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में कलेक्ट्रेट के गांधी मैदान में उत्साह के साथ फतेहपुर का 199वां स्थापना दिवस मनाया गया। गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीएम अविनाश त्रिपाठी, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राकेश वर्मा ने दीप प्रज्वलन कर व केक काटा। मौजूद लोगों ने हैप्पी बर्थ डे टू फतेहपुर गाया। कार्यक्रम में गायत्री परिवार, बार एसोसिएशन, व्यापार मंडल, जिला अपराध निरोधक समिति, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, नमामि गंगे अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद, राष्ट्रीय मानव अधिकार उपभोक्ता फोरम के लोगों ने एक दूसरे को बधाई देकर स्थापना दिवस पर आपसी एकता व सौहार्द के साथ रहने का संकल्प लिया। प्रदेश अध्यक्ष ने क...