बांका, जून 28 -- बांका, निज संवाददाता। बांका सदर प्रखंड के लकड़ीकोला पंचायत अंतर्गत झिरवा गांव स्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय झिरवा में स्कूली बच्चों का पठन पाठन एक अनजाने डर के साये में हो रहा है।जिसका कारण स्कूल भवन का जर्जर हो चुका वर्गकक्ष और बरामदा है,स्कूल में पहली से लेकर आठवीं तक के कुल 258 बच्चों का नामांकन दर्ज है,जिनकी पढ़ाई का दारोमदार यहां पदस्थापित कुल 7 शिक्षकों के कंधे पर है। गुरुवार को भी सभी कक्षाओं में मिलाकर कुल 165 बच्चों की उपस्थिति दर्ज थी।यहां नए बने भवन में छह कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है,जबकि पुराने जर्जर भवन के दो कमरों में से एक कमरे में बच्चों का अध्यापन अब भी जारी है,जोकि पुरी तरह से डंक उजाले में भी अंधकारमय रहता है।इससे बच्चों के आंखों पर तो असर पड़ता ही है,साथ ही जर्जर हो चुके भवन की छत से कभी भी चट्टान ...