बोकारो, अगस्त 29 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। सूबे के पेयजल, स्वच्छता तथा उत्पाद मद्द निषेद मंत्री योगेंद्र प्रसाद के निर्देश पर गुरुवार को पेटरवार प्रखंड के उलगढ़ा पंचायत के झिरके गांव में प्रखंड झामुमो अध्यक्ष कृष्णा महतो के नेतृत्व मे 100 के वी ए विधुत क्षमता वाले नए विधुत ट्रांस्फार्मर का उद्घाटन फीता काटकर व पूजा अर्चना कर किया। इसके पूर्व ग्रामीणों की ओर से प्रखंड अध्यक्ष को फूलमाला पहनाकर और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया गया। उक्त गांव में पिछले कई दिनों से विधुत ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। विधुत ट्रांसफार्मर लगने के बाद गांव में विधुत आपूर्ति बहाल कर दी गई। उन्होंने कहा कि जनता को निर्बाध बिजली उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। मौके पर शक्तिधर महतो, गंगाधर महतो ,मनोज...