चम्पावत, दिसम्बर 30 -- लोहाघाट। बाराकोट ब्लाक के ग्राम पंचायत झिरकूनी के सूरी तोक में ग्राम सभा की खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ग्राम विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई तथा आगे की कार्ययोजना तय की गई। ग्राम प्रधान नवीन जोशी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रीता प्रथोली ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।बैठक में ग्रामीणों ने गांव के पैदल मार्गों के निर्माण एवं सुधार, सड़क, पेयजल व्यवस्था, मेला स्थल का विकास, पानी की समुचित आपूर्ति तथा राशन कार्ड संबंधी समस्याओं के समाधान की मांग उठाई। संचालन ग्राम पंचायत अधिकारी पूरन जोशी ने किया। इस अवसर पर शेखरानंद जोशी, दीपक जोशी, रामदत्त जोशी, गणेश दत्त जोशी, मीनाक्षी जोशी, कविता जोशी, राजेश जोशी तथा विमला जोशी स...