बोकारो, मई 16 -- कथारा, प्रतिनिधि। रामगढ़ महिला थाना की पुलिस टीम ने फरार अभियुक्त कथारा के झिरकी रिजवी मुहल्ला निवासी मो अजमल अंसारी (पिता असगर अली) के विरुद्ध न्यायालय द्वारा निर्गत इश्तेहार का तामिला करवाया। इस दौरान कथारा ओपी के सअनि कृष्णानंद पाठक सहित अन्य पुलिस जवान मौजूद थे। पुलिस ने आरोपी के भाई एवं पिता की उपस्थिति में घर के दरवाजे के ऊपर इश्तेहार चिपकाया। महिला थाना की सअनि जुलयाना धान एवं सअनि नागेश्वर प्रसाद मेहता ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध रामगढ़ महिला थाना में कांड संख्या 02/24 धारा 376/417/323 भादवि के तहत मामला दर्ज है। पुलिस लगातार छापामारी कर रही है लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...