आदित्यपुर, अक्टूबर 5 -- चांडिल, संवाददाता। नीमडीह प्रखंड के झिमड़ी सोनाडूंगरी में शनिवार की शाम रावण दहन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल से भी काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम झूमर संगीत व नृत्य का भी आयोजन किया गया था। देर रात तक लोग झूमर संगीत पर झूमते रहे। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने लोगों से अपने अंदर के अहंकार और नकारात्मक प्रवृत्तियों को भी जलाने का संकल्प लेने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...