गोरखपुर, फरवरी 17 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता झिनकू दूबे हत्याकांड के चार हत्यारोपियों की गोला पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोली है। इसमे धौरहरा के ग्राम प्रधान रामेश्वर दूबे, इसके दो भाइयों परमेश्वर दूबे और तारकेश्वर दूबे व राजकुमार यादव का नाम शामिल है। दिसंबर में हुई हत्या के बाद चारों आरोपी जेल में बंद हैं। अब इन चारों बदमाशों की हर गतिविधियों पर पुलिस की नजर रखेगी। प्रत्येक की निगरानी के लिए एक-एक बीट पुलिस की डयूटी लगाई जाएगी। गोला थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम प्रधान रामेश्वर दूबे पर पांच, परमेश्वर दूबे पर 05, तारकेश्वर नाथ दूबे पर 06 और पांडेपार उर्फ डड़वा के राजकुमार यादव पर 10 केस दर्ज हैं। झिनकू दूबे की हत्या के आरोप में सभी आरोपियों पर गोला थाने में केस दर्ज हैं। इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है। दरअसल, 13 दिसंबर 2024 को मजिस्ट्र...