मेरठ, दिसम्बर 24 -- किठौर क्षेत्र में झिड़ियों के जंगल में तेंदुआ दिखने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने वन अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची और पदचिह्न देखकर रेस्क्यू शुरू किया। मंगलवार सुबह झिड़ियो के ग्रमीणों को जंगल में तेंदुआ नजर आया। ग्रामीणों ने पुलिस और वन अधिकारियों को सूचना दी। एसडीओ अंशु चावला, रेंजर विनोद सिंह सजवाण, वन दारोगा आकाश, अमित भंडारी, देवेंद्र गंगवार के साथ मौके पर पहुंचे और खेतों में पदचिह्न तलाशे। टीम ने नाले में एक तरफ पत्थरों से और दूसरी ओर जाल से मार्ग अवरोधित कर रेस्क्यू शुरू कर दिया। तेंदुए को लेकर ग्रामींण और वन अधिकारी एकराय नहीं हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई दिनों से बाग और खेतों में तेंदुआ देखा जा रहा है, वहीं रेंजर विनोद सिंह सजवाण का कहना है कि तेंदुआ हो सकता है लेकिन अभी टीम को नजर नहीं ...