मधेपुरा, जून 2 -- सिंहेश्वर। निज संवाददाता थाना क्षेत्र अंतर्गत झिटकिया गांव में अवैध हथियार रखने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जिसे रविवार को न्यायायिक हिरासत में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि पूर्व में अवैध हथियार रखने के मामले में ज्ञानेन्द्र कुमार उर्फ मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया था। जिसके स्वीकारोक्ति बयान के अनुसार बताये स्थान पर उस युवक के साथ जलाल टोला वार्ड दो निवासी सुदन साह के घर छापामारी की गई और अवैध हथियार बरामद किया गया था। लेकिन उस समय पुलिस को देखकर सुदन साह एवं उनके परिवार के लोग फरार गये थे। अब उक्त कांड में ही सूदन साह को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे न्यायिक हिरासत में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...