मेरठ, नवम्बर 18 -- सरधना। क्षेत्र के झिटकरी गांव में जल जीवन मिशन के तहत बनकर तैयार हुई पानी की टंकी शोपीस बनकर खड़ी है। डेढ़ वर्ष पूर्व टंकी के निर्माण का कार्य पूरा होगा चुका है, लेकिन अभी तक इस टंकी का एक बूंद पानी भी गांव में नहीं पहुंचा है। ग्रामीण पेयजल आपूर्ति का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों से टंकी से जल्द पानी की आपूर्ति कराने की मांग की है। बता दें, कि झिटकरी गांव में सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी बनवाई गई है। पूर्व प्रधान अशोक सिरोही ने बताया कि गांव में करीब दो वर्ष पूर्व पानी की टंकी बनाने का काम किया था। डेढ़ साल पहले टंकी बनकर तैयार हो गई थी। पूरे गांव में टंकी की पाइपलाइन भी बिछा दी गई थी लेकिन आज तक टंकी चालू नहीं की गई। टंकी शोपीस बनकर खड़ी है। वर्तमान में हालत ये है कि टंकी क्षतिग्रस्त होने लगी...