दरभंगा, अक्टूबर 3 -- दरभंगा। बेला दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में किलकारी बाल केंद्र, वीरा के बच्चों ने पारंपरिक झिझिया नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के दौरान किलकारी दरभंगा के प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक रविभूषण कुमार मुकुल ने कहा कि किलकारी बिहार सरकार की महत्वपूर्ण पहल है। इसके अंतर्गत बच्चों को नि:शुल्क कला, संस्कृति, संगीत, नृत्य, चित्रकला एवं व्यक्तित्व विकास की शिक्षा प्रदान की जाती है। झिझिया नृत्य की प्रस्तुति में बच्चियों ने सिर पर दीपक से सजे छिद्रित घड़े रखकर ताल-मंजीरे की मधुर ध्वनि पर मनभावन नृत्य किया। इस अनोखे लोकनृत्य को देखकर उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा प्रांगण गूंज उठा। बाल केंद्र के समन्वयक शिवम कुमार ने कहा कि झिझिया केवल एक नृत्य नहीं है, बल्कि यह हमार...