गुमला, अगस्त 11 -- पालकोट। झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा पोजेंगा द्वारा झिखिरमा पंचायत भवन में एफएलसी कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, बचत खाता खोलना सहित बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। साथ ही सभी बचत खातों का आई- केवाईसी भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत ग्राम झिखिरमा की लाभुक तालीता देवी को बीमा का दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों को साइबर ठगी से बचाव के उपाय और ठगी होने पर तत्काल उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक राजेश राज, एलडीएम पवन कुमार, मुखिया ज्योति, रिंकी कुमारी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...