बांका, जुलाई 4 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के झिकुलिया मध्य विद्यालय में गुरुवार को पढ़ाई चलने के दौरान ही 8 छात्र छात्राएं बीमार हो गए। जिससे विद्यालय में अफरातफरी मच गई। किसी बच्चे का सांस फूल रहा था तो किसी को चक्कर आ रहा था। प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार घबराकर बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सूचना दिया। एच एम की सूचना पर बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डा संजय सिंह के नेतृत्व में आरबीएसके की टीम विद्यालय पहुंची और बच्चों का स्वास्थ्य जांच किया गया। बीमार बच्चों में दिव्या भारती, अमीषा कुमारी, अंजली कुमारी, खुशबू कुमारी, आशीष शर्मा सहित 8 बच्चे शामिल हैं। डा संजय सिंह ने बताया की किसी बच्चे का सांस फूल रहा था तो किसी का रक्तचाप अस्थिर हो रहा था। कुछ बच्चे मूर्छित भी हो रहे थे। सभी बच्चों को विद्यालय से बेलहर स...