जहानाबाद, जनवरी 6 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की मुरारी पंचायत अंतर्गत झिकटिया गांव में मेडिकल कॉलेज खोलने की मांग को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने पहल तेज कर दी है। इसी क्रम में मुरारी पंचायत की मुखिया नाजनी खातून के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने करपी अंचल अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर झिकटिया में चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना कराने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया है कि झिकटिया गांव में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए लगभग 305 एकड़ भूमि उपलब्ध है, जो पूरी तरह उपयुक्त है। यह क्षेत्र अरवल जिले के मध्य भाग में स्थित है, जिससे जिले के सभी प्रखंडों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। इसके अलावा सड़क संपर्क और अन्य बुनियादी सुविधाएं भी यहां पहले से मौजूद हैं, जो मेडिकल कॉलेज जैसे बड़े संस्थान के लिए आवश्यक होती हैं। ग्रामीणो...