जहानाबाद, मार्च 8 -- करपी, निज संवाददाता प्रखंड क्षेत्र के झिकटिया ग्राम में शनिवार को देवी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जल भरी का आयोजन किया गया। माथे पर कलश लेकर श्रद्धालु 10 किलोमीटर पैदल चलकर किंजर पुनपुन नदी घाट पहुचे। पुनपुन नदी में वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच श्रद्धालु कलश में जल भरकर वापस झिकटिया ग्राम पहुंचे, जहां पर कलश की स्थापना की गई। बड़ी संख्या में महिला पुरुष इस कलश यात्रा में शामिल थे। पूजा समिति के महेंद्र कुमार ने बताया कि तीन दिनों तक पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहेगा। रात्रि में भजन कीर्तन का आयोजन कमेटी के द्वारा किया गया है। देवी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्रामीणों में गजब का उत्साह है। पंडित अवधेश मिश्रा, कृष्णकांत मिश्रा समेत कई ब्राह्मण प्राण प्रतिष्ठा में शामिल है। ग्रामीणों ने बताया कि देवी मां के पुराने मंदिर का ...