जहानाबाद, अक्टूबर 1 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के झिकटिया खेल मैदान पर जागृति युवा क्लब के नेतृत्व में आयोजित लंका दहन कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। यहां लंका दहन सह रामलीला का आयोजन बृहद पैमाने पर किया गया है, जिसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। लंका दहन के लिए प्रतिदिन कलाकारों के द्वारा रिहर्सल किया जा रहा है। गर्मी में भी कलाकार जमकर पसीना बहा रहे हैं । रिहर्सल आउटडोर ग्राउंड में चल रही है जिसे देखने के लिए लोग भी जुट रहे हैं। कार्यक्रम के सूत्रधार समाजसेवी डॉक्टर ज्योति प्रसाद ने बताया कि रावण के रोल में संतोष कुमार, राम के रोल में मिंटू कुमार, लक्ष्मण के रोल में रोशन कुमार, सीता के रोल में गोलू कुमार और मेघनाथ के रोल में गुड्डू कुमार दिखेंगे। जबकि हनुमान के रोल में गोपी कुमार, विभीषण के रोल में अमित कुमार उर्फ छोट...