शामली, नवम्बर 27 -- कस्बे में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल सातवे दिन भी बिना किसी समाधान के जारी रही। लगातार एक सप्ताह से कूड़ा नहीं उठने के कारण गलियों, बाजारों और मोहल्लों में गंदगी का अंबार लग गया है। बढ़ती दुर्गंध से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। बाजार क्षेत्र में स्थिति और भी खराब दिखाई दी, जहां कुछ दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठानों के सामने स्वयं ही झाड़ू लगाकर कूड़ा एक जगह इकट्ठा करना पड़ा। लोगों का कहना है कि यदि जल्द सफाई कार्य शुरू नहीं हुआ तो बीमारी फैलने का खतरा और बढ़ जाएगा। सफाई कर्मचारियों और नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेश पाल कश्यप के बीच जारी खींचतान में अभी तक कोई समझौता नहीं हो पाया है। दोनों पक्ष अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं, जिससे आम जनता परेशानियों का बोझ झेल रही है। कस्बेवासियों ने प्रशासन से जल्द हस्तक्षेप कर ...