शामली, जनवरी 10 -- झिंझाना। कस्बे के जगदंबा रोड पर आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शनिवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ भव्य समापन हुआ। कथा के सातवें एवं अंतिम दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरा वातावरण भक्ति-भाव से सराबोर रहा। शनिवार को कथा के दौरान कथा वाचक पंडित द्वारिका प्रसाद एवं पंडित हर्षमणि रतौड़ी ने भगवान श्रीकृष्ण द्वारा देवकी-वसुदेव के पुत्रों को वापस लाने की लीला, ऋषि भृगु द्वारा देवताओं की परीक्षा लेने का प्रसंग तथा राजा परीक्षित को मोक्ष प्राप्ति के उपरांत कथा समापन का मार्मिक वर्णन किया। इन प्रसंगों को सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे और पंडाल में जयकारों की गूंज सुनाई दी।कथा समापन के उपरांत विधिविधान से हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें पंडित द्वारिका प्रसाद एवं पंडित हर्षमणि रतौड़ी यजमान रहे।पंडित वीरेंद्रदत्त ...