शामली, नवम्बर 24 -- नगर पंचायत झिंझाना में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी रही। धरना स्थल पर शासन या प्रशासन का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। लगातार चार दिनों से सफाई व्यवस्था ठप रहने के कारण कस्बे की गलियों और मुख्य सड़कों पर गंदगी के अंबार लग गए हैं। जगह जगह कूड़ा फैलने से दुर्गन्ध उठ रही है और लोगों का घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो गया है। गंदगी के कारण स्कूली छात्रों, महिलाओं और आम राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई स्थानों पर कूड़े के ढेर सड़क के बीच तक फैल चुके हैं, जिससे पैदल चलने और वाहनों के आवागमन में भी दिक्कतें आने लगी हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द सफाई शुरू नहीं हुई तो बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। रविवार को कोई समाधान सामने नहीं आया। बताया जा रहा है कि सफाई कर्मचारी और नगर पंचायत अध...