शामली, जनवरी 11 -- निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहे एसआईआर (विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण) अभियान के तहत कस्बे के राष्ट्रीय शिक्षा सदन इंटर कॉलेज एवं जय सीताराम इंटर कॉलेज में बनाए गए मतदेय स्थलों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का वाचन किया गया। रविवार को बीएलओ ने उपस्थित नागरिकों के समक्ष मतदाता सूची पढ़कर सुनाई और नाम, पता व अन्य विवरणों की जांच कराई, ताकि किसी प्रकार की त्रुटि को समय रहते सुधारा जा सके। अभियान के अंतर्गत नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए आवेदन पत्र भी भरवाए गए। युवाओं एवं पात्र नागरिकों को मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया गया तथा आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी दी गई। बीएलओ ने बताया कि अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक योग्य नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल करना और सूची को त्रुटिरहित बनाना है। इस दौरान किसी भी मतदाता ...