शामली, जनवरी 13 -- नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन सवेरा के तहत थाना झिंझाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 510 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ दो लाख रुपये बताई जा रही है। मंगलवार को पुलिस लाईन में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एएसपी सुमित शुक्ला ने बताया कि थाना झिंझाना पुलिस टीम ने टपराना-अगड़ीपुर चौराहे से दोनों तस्करों को धर दबोचा। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अरशद पुत्र इस्लाम और सारिक पुत्र शाहदीन, निवासीगण ग्राम पावटी कलां थाना कैराना के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से 510 ग्राम स्मैक और एक बाइक बरामद की।पुलिस ने इस संबंध में थाना झिंझाना पर मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही तस्करी के इस नेटवर्क ...