शामली, जनवरी 14 -- पुलिस ने फायरिंग की एक सनसनीखेज घटना में दूसरे पक्ष को फंसाने की साजिश रचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की है। 27 सितंबर 2025 को सरवर पुत्र अनवर निवासी ग्राम औदरी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि तिसंग चौराहे के पास केरटू-मंसूरा रोड पर अब्बास,नौशाद और शहजाद ने उसके तथा उसके मामा वासिद के साथ मारपीट कर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जिसमें वासिद घायल हो गए। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि वादी सरवर ने ही अपने मामा वासिद को गोली मारकर घायल किया था और अब्बास प्रधान पक्ष को झूठे आरोपों में फंसाने के लिए यह साजिश रची थी। बुधवार को थाना झिंझाना पुलिस ने आरोपी स...